देश की खबरें | पंचायत राज चुनावों में भी जीतेगी कांग्रेस : डोटासरा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 24 अक्तूबर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को विश्वास जताया कि पार्टी आगामी पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों में भी भारी जीत दर्ज करेगी और ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव 'पार्टी सिंबल' (पार्टी के चुनाव चिन्ह) पर ही लड़े जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव अगले महीने से चार चरणों में कराने की घोषणा शनिवार को की।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तराखंड में 359 नए केस, 451 मरीज हुए ठीक: 24 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इन चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी इन चुनावों के लिए तैयार हैं। राज्य में ग्राम पंचायत सरपंचों के जो चुनाव हाल ही में हुए उनमें चुने गए 70— 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधि कांग्रेस विचारधारा के निर्वाचित हुए हैं। इससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में अच्छा काम कर रही है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “विशेषकर कोरोना के समय जिस तरह से प्रबंधन हुआ उससे सरकार के सुशासन की छाप पड़ी है। जनता खुश है और व कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वालों को जिताकर भेजेगी। जनता सरकार के दो साल के कार्यकाल से पूरी तरह से संतुष्ट है इसलिए हम कह सकते हैं कि आने वाले पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी और भारी बहुमत से जीतकर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाएगी।”

यह भी पढ़े | Punjab Minor Rape Case: पंजाब में बच्ची से रेप के मामले में राहुल गांधी का BJP पर पलटवार, हाथरस कांड का जिक्र कर कही ये बात.

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव बिना 'पार्टी सिंबल' करवाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए डोटासरा ने कहा, “ये चर्चाएं केवल विचार विमर्श तक थीं। सरकार या कांग्रेस ने यह कतई तय नहीं किया कि हम बिना सिंबल चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम सिंबल पर लड़ना चाहते हैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पहले की भांति सिंबल पर ही चुनाव होंगे और कांग्रेस पार्टी जीतेगी। सिंबल पर ही चुनाव होंगे जैसे पहले होते आए हैं।”

नगर निगम चुनाव में बागी होकर मैदान में उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित छह सदस्यीय समिति इस बारे में कोई सिफारिश कर सकती है या कदम उठा सकती है।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)