देश की खबरें | कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही: प्रधानमंत्री मोदी

बेल्लारी (कर्नाटक), पांच मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली ‘आतंकी प्रवृत्ति’ के साथ खड़ी नजर आ रही है।

राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस आतंकी प्रवृत्ति वालों से पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण है। कर्नाटक का आतंक से मुक्त रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है।’’

मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है और भारत को भी कई मौकों पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश ने आतंकी हमलों के कारण बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों को खोया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता विरोधी, जीवन मूल्य विरोधी और विकास विरोधी है। मैं यह देखकर हैरान हूं कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, यहां खेती-किसानी, यहां की गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी।’’

वोट बैंक की राजनीति की वजह से आतंकवाद को पालने-पोसने और उसे पनाह देने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘बदलते समय के साथ आतंक की प्रकृति भी बदल रही है। चाहे तस्करी हो या मादक पदार्थों का व्यापार या सांप्रदायिक उन्माद, सभी किसी न किसी तरह आतंकवाद से जुड़े हुए हैं।’’

पिछले कुछ वर्षों में आतंक का एक और खतरनाक रूप सामने आने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बम और बंदूकों की आवाज तो कम से कम सुनी जा सकती है, लेकिन 'समाज को खत्म करने' की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं सुनाई देती है।

उन्होंने कहा कि अदालत तक में आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कि इन दिनों काफी चर्चा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कहते हैं द केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की छद्म नीतियों की साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं। उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा केरल स्टोरी फिल्म में किया गया है। देश का दुर्भाग्य देखिए। कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, ऐसे आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है। कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से बहुत ज्यादा सतर्क रहना है।’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र उसके लिए वचन पत्र है और उसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोडमैप है जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टीकरण का बंडल।’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसके नेताओं के पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को उनके ‘जय बजरंगबली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा रही है, यह देश और कर्नाटक की जनता देख रही है।’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)