HP Assembly Elections-2022: हिमाचल में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 'विजय आशीर्वाद रैली' करेगी कांग्रेस
प्रियंका गांधी (Photo Credits Twitter)

शिमला, 10 नवंबर : कांग्रेस आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 'विजय आशीर्वाद' रैली करेगी. पार्टी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सिरमौर में रैली और फिर शिमला में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. इसके साथ ही, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी स्थानीय मंदिरों में दर्शन करने के साथ अपनी रैली का आगाज करेंगे.

प्रियंका गांधी राज्य के सिरमौर जिले के शिलाई में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए एक जनसभा भी करेंगी. वह माल रोड से लक्कड़ बाजार तक ‘जन संपर्क’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगी और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगी. यह भी पढ़ें : Gujarat Assembly Election: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में गुजरात विधानसभा सीटों पर हुई चर्चा

कांग्रेस प्रचार अभियान के अंतिम दिन प्रदेश में एक साथ सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करने जा रही है. 'बूथ जीतो हिमाचल जीतो' कार्यक्रम के बाद कांग्रेस जनसंपर्क और रैली करने जा रही है. राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. आठ दिसंबर को मतगणना होगी.