कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

मुंबई, 7 नवंबर : कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. चेन्नीथला के मुताबिक, जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं.

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा. एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को (पार्टी से) निलंबित कर दिया गया है.” विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं. चेन्नीथला ने कहा कि एमवीए का चुनाव घोषणा पत्र 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ-साथ कर्नाटक एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री एमवीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. खरगे 13 नवंबर से पांच दिन तक महाराष्ट्र में रहेंगे. वहीं, राहुल गांधी 12,14 और 16 नवंबर को प्रचार करेंगे तथा उनकी बहन वाद्रा 13,16 और 17 नवंबर को एमवीए के लिए वोट मांगेगी.

Share Now

\