Hijab Controversy: कांग्रेस ने ‘हिजाब’ पर कर्नाटक के अपने विधायक की टिप्पणी खारिज की, बताया प्रतिगामी सोच
कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने विधायक जमीर अहमद की हिजाब को लेकर की गई टिप्पणी को सोमवार को खारिज कर दिया. विधायक ने कहा था कि मुस्लिमों में युवा लड़कियों की खूबसूरती दूसरों को नहीं दिखाने के लिए हिजाब की पुरानी परंपरा है.
नयी दिल्ली, 15 फरवरी : कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने विधायक जमीर अहमद की हिजाब को लेकर की गई टिप्पणी को सोमवार को खारिज कर दिया. विधायक ने कहा था कि मुस्लिमों में युवा लड़कियों की खूबसूरती दूसरों को नहीं दिखाने के लिए हिजाब की पुरानी परंपरा है. पार्टी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आधुनिक भारत में ऐसी ‘‘प्रतिगामी सोच’’ के लिए कोई स्थान नहीं है.
भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कर्नाटक में चामराजपेट से विधायक जमीर अहमद ने यह दावा करके कि बुर्का नहीं पहनने वाली महिलाएं दुष्कर्म को न्योता देती हैं, इस अपराध की गंभीरता को कम करने की कोशिश की है. कांग्रेस विधायक ने कहा था कि मुस्लिमों में हिजाब ‘‘पर्दा’’ की तरह है और यह सदियों पुरानी परंपरा है. यह भी पढ़ें : बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए योग्य : नीतीश कुमार
उन्होंने दावा किया था, ‘‘जब लड़कियां बड़ी होती हैं तो उनकी खूबसूरती को छिपाने के लिए उन्हें ‘पर्दे’ में रखा जाता है. भारत में दुष्कर्म की दर सबसे अधिक है, क्योंकि यहां की महिलाएं ‘‘पर्दा’ नहीं करतीं.’’ कांग्रेस ने इस बयान से किनारा कर लिया है. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आधुनिक भारत में और हमारे समाज में महिलाओं के लिए ऐसी संकुचित और प्रतिगामी सोच के लिए कोई स्थान नहीं है जैसा कि कर्नाटक के कांग्रेस नेता ने व्यक्त किया है.’’