देश की खबरें | कांग्रेस ने पलक्कड़ में शराब बनाने की अनुमति देने संबंधी केरल सरकार के फैसले पर सवाल उठाया

तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को वाम सरकार द्वारा एक निजी शराब कंपनी को पलक्कड़ जिले में शराब की भट्टी शुरू करने की अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इस निर्णय का कारण भ्रष्टाचार है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला दोनों ने पलक्कड़ जिले के कांजीकोड में शराब की भट्टी और ‘डिस्टिलरी’ इकाई की अनुमति देने संबंधी मंत्रिमंडल के फैसले को वापस लेने की मांग की।

उन्होंने इस निर्णय के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तथा दावा किया कि यह निर्णय लोगों और पर्यावरण के हितों पर विचार किये बिना लिया गया।

सतीशन और चेन्निथला ने यह भी मांग की कि सरकार यह स्पष्ट करे कि किस आधार पर उसने ‘ओएसिस कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड’ को कांचीकोड में इथेनॉल संयंत्र, भारत निर्मित विदेशी शराब की बोतल बनाने की इकाई, शराब की भट्टी, माल्ट स्पिरिट संयंत्र और ब्रांडी/वाइनरी संयंत्र शुरू करने की अनुमति दी।

उन्होंने पूछा कि केवल एक ही कंपनी का चयन कैसे किया गया और किस मानदंड के आधार पर किया गया?

सतीशन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य में पिछले 26 वर्षों से शराब निर्माण की अनुमति नहीं थी और यदि कोई आवेदन करता भी था तो सामान्य प्रक्रिया यह थी कि उसे यह कहकर अनुमति देने से मना कर दिया जाता था कि 1999 में लिए गए नीतिगत निर्णय के कारण उसे इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)