देश की खबरें | हैदराबाद में राहुल के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

हैदराबाद, एक नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को यहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद इस यात्रा में शामिल होने का यह उनका पहला मौका था।

अपराह्न में यहां पहुंचे खरगे ‘नेकलेस रोड’ पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। यह आज के लिये यात्रा का अंतिम पड़ाव था।

चारमीनार इलाके में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद गांधी, अन्य नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के साथ नेकलेस रोड पर पहुंचे। कुछ मिनटों बाद खरगे मंच पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया।

नुक्कड़ सभा में भारी भीड़ देखी गई और जो लोग मंच के करीब पहुंचने में असमर्थ थे उनके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं जिससे वह दूर से इस कार्यक्रम को देख सकें।

इससे पहले खरगे 16 अक्टूबर को कर्नाटक के बेल्लारी में यात्रा में शामिल हुए थे। वह बेल्लारी में गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे और बाद में वहां एक जनसभा को संबोधित किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव में खरगे और शशि थरूर मैदान में थे जिसमें खरगे ने बाजी मारी।

पदयात्रा शमशाबाद के मठ मंदिर से शुरू हुई और अपराह्न में विश्राम के लिए हैदराबाद के बहादुरपुर के ‘लेगेसी पैलेस’ में कुछ देर रुकी।

बोवेनपल्ली के ‘गांधी विचारधारा केंद्र’ में रात्रि विश्राम किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)