अमित शाह का तंज, कहा- कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के लिए सिर्फ ‘जुमलेबाजी’ की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए केवल ‘जुमलेबाजी’ की और ‘‘गरीबी हटाओ’’ का उसका चर्चित नारा परिणाम देने में विफल रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में बदलाव लेकर आए हैं

अमित शाह का तंज, कहा- कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के लिए सिर्फ ‘जुमलेबाजी’ की
अमित शाह (Photo Credits ANI)

अहमदाबाद:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए केवल ‘जुमलेबाजी’ की और ‘‘गरीबी हटाओ’’ का उसका चर्चित नारा परिणाम देने में विफल रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में बदलाव लेकर आए हैं. विकास के ‘गुजरात मॉडल’ का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के प्रयासों से पानी का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित हुआ जिसने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन में सरकारी योजनाएं सालों तक कागजों पर ही रहीं। इंदिराबेन (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ‘‘गरीबी हटाओ’’ का आह्वान करते-करते थक गई थीं, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया...गरीबी को दूर करने के लिए नारे लगाए, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.’’

शाह ने कहा, ‘‘लेकिन आठ साल के भीतर नरेंद्र भाई (प्रधानमंत्री मोदी) ने गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा और संगठन (भारतीय जनता पार्टी) ने इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की वजह से एलपीजी सिलेंडर, शौचालय, बैंक खाते, बिजली और अन्य सुविधाएं लोगों को उनके दरवाजे पर उपलब्ध हो गईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब गरीबों के घरों में पीने का पानी पहुंचा रहे हैं और पांच लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 60 करोड़ लोगों को ‘आयुष्मान भारत’ कार्ड दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार परियोजनाएं बनाती है और लोगों को उनके बारे में पता नहीं हो तो वे कागज पर ही रह जाती हैं। हमने इसे कांग्रेस के शासन के दौरान देखा था.  शाह ने अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में दो कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति, सीवेज नेटवर्क तथा सड़क संपर्क में सुधार के लिए 274 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने अहमदाबाद के साणंद में एक झील के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखी. गुजरात में इस साल दिसंबर में चुनाव होना है.

शाह ने कहा, ‘‘एक समय गुजरात के विकास में सबसे बड़ी बाधा पानी की थी। नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल के कारण पिछले 10-12 वर्षों में हुए बदलाव के साथ, पानी के पर्याप्त भंडार से काफी अवसर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे लाखों ‘चेक डैम’ बनाने की बात हो, नर्मदा नदी के पानी से 10,000 से अधिक झीलों को भरने की बात हो, नर्मदा के पानी को सौनी योजना के माध्यम से दूरदराज के इलाकों में ले जाना हो या भूजल संरक्षण के लिए बजट आवंटित करना हो, मोदी ने विभिन्न सहकारी समितियों और अन्य संगठनों की मदद से इन कार्यों को पूरा किया.

शाह ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान प्रत्येक जिले में 75 ‘अमृत सरोवर’ बनाने का प्रधानमंत्री का आह्वान, पानी के संरक्षण और लोगों, जानवरों तथा पक्षियों को इसे उपलब्ध कराने में मदद करेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Roorkee Election Result 2025: रुड़की नगर निगम में बीजेपी की प्रचंड जीत, अनीता देवी बनीं पहली महिला मेयर, कांग्रेस और निर्दलीय को पछाड़ा

Republic Day 2025: राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, बोले- 'संविधान हर भारतीय का सुरक्षा कवच'

Republic Day 2025: मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला

Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस से पहले 139 पद्म पुरस्कारों के नामों का ऐलान, सम्मान के लिए PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने दी बधाई

\