Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में कांग्रेस की न्याय यात्रा के सामने ‘हर घंटे’ आ रही बाधा: जयराम रमेश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने रविवार को पुन: आरोप लगाया कि हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के रास्ते में 'हर घंटे' बाधाएं उत्पन्न कर रही है। राज्य में यात्रा का आज चौथा दिन था।

Jairam Ramesh

बिश्वनाथ चारियाली (असम), 21 जनवरी: कांग्रेस ने रविवार को पुन: आरोप लगाया कि हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के रास्ते में 'हर घंटे' बाधाएं उत्पन्न कर रही है. राज्य में यात्रा का आज चौथा दिन था. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘न्याय यात्रा’ 18 से 25 जनवरी तक राज्य में रहेगी और इस दौरान 17 जिलों में 833 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

गांधी के साथ यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रमेश ने कहा, "समस्या यह है कि यहां के मुख्यमंत्री जब भी कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम सुनते हैं तो अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं. मैं इसके बारे में और क्या कह सकता हूं." उन्होंने दावा किया कि शर्मा राज्य में यात्रा के पहले दिन से ही ‘‘भयभीत’’ हैं क्योंकि एक सरकारी समारोह में एकत्र हुईं महिलाएं कथित तौर पर गांधी का स्वागत करने के लिए आगे आईं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

रमेश ने कहा, ‘‘तब से, वह परेशान हैं और समस्याएं पैदा करने के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढ़ लेते हैं. जोरहाट में एक प्राथमिकी, गुवाहाटी में मार्ग अनुमति मुद्दे समेत अन्य मुद्दे हैं.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे फिर से कहना होगा, पहली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार भाजपा शासित राज्यों से होकर गुजरी थी, लेकिन कोई बड़ा मुद्दा नहीं था. यहां की तरह यात्रा को कहीं भी किसी मुख्यमंत्री ने निशाना नहीं बनाया. यह हमारा पहला अनुभव है. हर घंटे समस्याएं पैदा हो रही हैं.’’

‘न्याय यात्रा’ और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू पर बृहस्पतिवार को जब यात्रा शहर से गुजरी तो कथित तौर पर मार्ग परिवर्तन को लेकर जोरहाट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचेगी। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मार्ग पर पदयात्रा और रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है तथा गुवाहाटी प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत की अनुमति देने से भी मना कर दिया गया है.

पार्टी ने दावा किया कि उसे एक बाहरी सड़क से यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है, जो मुख्य शहर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास का काम करती है. रमेश ने कहा, ‘‘प्रेस क्लब में हों या नहीं यह अलग बात है, लेकिन राहुल गांधी 23 जनवरी को राष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करेंगे. भले ही वह शिविर स्थल पर ही क्यों न हो.’’

गुवाहाटी प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन की अनुमति देने से कथित इनकार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास राहुल जी को भेजे गए निमंत्रण की प्रति है. लेकिन मैं किसी को मुश्किल में नहीं डालना चाहता. मैं इसे अभी जारी नहीं करना चाहता.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री अनावश्यक रूप से उनके पीछे पड़ जाएंगे.

वह प्रधानमंत्री की तरह ही प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त हैं.’’ रमेश ने शर्मा से ‘आराम’ करने और कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से यात्रा पूरी करने देने का आग्रह किया.उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपना खजाना भरना जारी रखना चाहिए. वह अभी 'कुबेर' (अमीर व्यक्ति) हैं, अगले चुनाव तक वह 'महाकुबेर' बन जाएंगे और तब लोग अपना जवाब देंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\