BJP's Attack On Congress: विपक्ष की बैठक पर बीजेपी हमलावर, कहा- कांग्रेस को अपने परिवार के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए चाहिए अन्य दलों का साथ

विपक्षी दलों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट करने के प्रयासों के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में इस कदर अलग-थलग पड़ गई है कि उसे अपने परिवार के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दूसरे दलों की जरूरत पड़ रही है.

कांग्रेस/बीजेपी चुनाव निशान ( फाइल फोटो )

नयी दिल्ली, 21 अगस्त : विपक्षी दलों को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले एकजुट करने के प्रयासों के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में इस कदर अलग-थलग पड़ गई है कि उसे अपने परिवार के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दूसरे दलों की जरूरत पड़ रही है. ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शुक्रवार को 19 विपक्षी दलों के नेताओं से डिजिटल माध्यम से संवाद किया और सभी से 2024 के लोकसभा के चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वह ‘‘वर्चुअल पार्टी’’ बनकर रह गई है जो ना सिर्फ वर्चुअल बैठकें करती है, बल्कि उसकी मौजूदगी भी सिर्फ डिजिटल मंचों तक ही सिमट कर रह गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आज राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ गई है. देश का कांग्रेस पर से विश्वास बहुत पहले उठ गया है. आज ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का खुद पर से भी विश्वास उठ गया है और उसे अपने परिवार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दूसरे दलों की मदद चाहिए.’’ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पात्रा ने कहा कि वर्चुअल बैठकों में कांग्रेस अनावश्यक हो हल्ला मचाती है, लेकिन जब वास्तव में संसद बैठती है तो वह व्यवधान पैदा कर उसकी कार्यवाही बाधित करती है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा है और केंद्र सरकार 21वीं सदी का नया भारत बनाने के लिए ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर चल रही है. यह भी पढ़ें :J-K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा एनकाउंटर में 3 जैश आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कांग्रेस की ओर से बुलाई गई यह बैठक हाल के वर्षों में हुई विपक्षी दलों की बड़ी बैठक थी. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, शिव सेना के उद्धव ठाकरे और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एम के स्टालिन सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि देश के संवैधानिक प्रावधानों और स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों में विश्वास रखने वाली सरकार के गठन के लिए विपक्ष की पार्टियों को अपनी विवशताओं से ऊपर उठना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय विपक्षी दलों की एकजुटता राष्ट्रहित की मांग है और कांग्रेस अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेगी.

Share Now

\