चंडीगढ़, दो जून कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने मंगलवार को पंजाब में अपनी पार्टी की सरकार पर राज्य के गन्ना उत्पादकों का 681.48 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भेजे पत्र में बाजवा ने दावा किया कि करीब 70,000 गन्ना उत्पादकों को 2018-19 और 2019-20 के लिए सहकारी और निजी गन्ना मिलों द्वारा 681.48 करोड़ रूपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े | देश में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी, फेटैलिटी रेट घटकर 2.82% हुआ.
उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी चिंता की बात है कि सालों से भुगतान बकाया है। सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है कि किसानों को भुगतान हों।
उन्होंने कहा कि गन्ना नियंत्रण आदेश और गन्ना खरीद एवं विनियमन अधिनियम की धारा 3(3) के अनुसार मिलों को ईख खरीदने के 14 दिनों के अंदर भुगतान कर देना चाहिए।
बाजवा ने लिखा,‘‘ अन्यथा, मिलों को देर की अवधि के लिए ब्याज के साथ भुगतान करना होगा।’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बकाया भुगतान नहीं होने से हजारों गन्ना किसानों को वित्तीय परेशानी हुई है और उनमें से कई पर भारी कर्ज है।
उन्होंने मांग की कि सरकार गन्ना किसानों को भुगतान के लिए कदम उठाए, ये किसान फसल विविधीकरण कार्यक्रम में मदद करते हैं।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि दो निजी मिलों ने तो गन्ना किसानों को पहले ही भुगतान कर दिया है तो फिर अन्य गन्ना मिल ऐसा क्यों नहीं कर सकते।
उन्होंने लिखा, ‘‘यह सरकार की चूक है कि गन्ना मिल राज्य के नियम कायदे को तोड़ रहे हैं और उन्हें कोई सजा नहीं हो पाती है।’’
उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को यथाशीघ्र 681.48 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY