
नयी दिल्ली, सात फरवरी कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने कहा कि उसने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों का ‘अमानवीय तरीके’ से निर्वासन किये जाने को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
इस शिकायत में मामले की जांच कराने समेत भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है।
एक बयान के अनुसार, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख को बताया कि भारतीय नागरिक नौकरियों की तलाश में अमेरिका गए थे और ‘‘वे अपराधी नहीं थे और ना ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।’’
बयान में आरोप लगाया गया कि ‘‘जिस तरह से उन्हें सैन्य विमान में 40 घंटे से अधिक की उड़ान के दौरान बेड़ियों में बांधकर निर्वासित किया गया, वह अमानवीय और अमेरिका द्वारा मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन था।’’
शिकायत में एनएचआरसी प्रमुख से इस बात की जांच करने की अपील की गई है कि भारतीयों को इस तरह क्यों निर्वासित किया गया।
इसने केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की कि अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करके ‘अमानवीय तरीके से अपमानित और निर्वासित नहीं किया जाए।’’
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष सुनील कुमार भी शामिल थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)