कोल्हापुर, 27 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ता में आने की स्थिति में पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है।
मोदी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन तीन अंकों के आंकड़े या सरकार बनाने के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘ वे ‘एक साल, एक प्रधानमंत्री’ के फार्मूले (को लागू करने पर) पर सोच रहे हैं। यदि उन्हें पांच साल के लिए सत्ता में आने का मौका मिला तो (पांच साल में) पांच प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन देश ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो पांच साल के लिए पांच प्रधानमंत्रियों को थोपने का सपना देख रहे हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री का पद 2.5 साल के बाद उपमुख्यमंत्री को सौंपने की योजना बनाई है। उसके पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी यही योजना थी।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस यह खेल वहां खेल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस संविधान को बदलना चाहती है और धर्म आधारित आरक्षण के लिए दलितों, ओबीसी से आरक्षण का लाभ छीनना चाहती है।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस 'कर्नाटक मॉडल' को पूरे देश में लागू करना चाहती है, जिसमें मुसलमानों को ओबीसी के 27 प्रतिशत कोटे में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सामाजिक न्याय की हत्या करने की कसम खा रखी है।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए इतना नीचे गिर गई है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जब यह अहसास हो गया कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विकास एजेंडे से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते तो उसने अपनी रणनीति बदल दी और वे ‘राष्ट्र विरोधी एजेंडे’ एवं ‘तुष्टीकरण’ की ओर मुड़ गए।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव से पहले मैंने कहा था कि यह ‘विकसित भारत के संकल्प का चुनाव’ है। लेकिन जब कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को अहसास हो गया कि वे राजग के विकास ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते तो उन्होंने अपनी रणनीति बदली और वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे एवं तुष्टीकरण की तरकीब की ओर चले गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा और सीएए को निरस्त किया जाएगा। क्या कोई मोदी के फैसले को बदल सकता है? और यदि वे ऐसा करते हैं, तो क्या उन्हें पता है कि इसका क्या परिणाम होगा?’’
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने कोल्हापुर और हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: संजय मांडलिक और धैर्यशील माने को चुनाव मैदान में उतारा है। महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार का राकांपा धड़ा शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने फुटबॉल के खेल में होने वाले गोल का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 2-0 से आगे चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘कोल्हापुर को फुटबॉल हब के रूप में जाना जाता है। दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के साथ, मैं कहूंगा कि राजग 2-0 से आगे चल रहा है, जबकि भारत विरोधी नीतियों और नफरत की राजनीति में लगे कांग्रेस गठबंधन ने दो ‘सेल्फ-गोल’ किए हैं।’’
मोदी ने कहा कि कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन के नेता नया देश बनाने के लिए दक्षिण भारत को तोड़ने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या छत्रपति शिवाजी महाराज, जो उत्तर में पेशावर से लेकर दक्षिण में तंजावुर तक की जमीन को हिंदवी स्वराज के तहत लेकर आए, की भूमि के लोग इस योजना की अनुमति देंगे। उन्हें (इंडी गठबंधन) को करारा जवाब मिलेगा।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने न केवल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, बल्कि इसकी प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी अस्वीकार कर दिया।
संपत्ति बंटवारे को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के शहजादे आपकी संपत्ति तलाश कर उन लोगों को बांटना चाहते हैं, जिनका पार्टी ने देश के संसाधनों पर पहला हक बताया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस विरासत कर लगाना चाहती है और लोगों से उनकी विरासत छीनना चाहती है। ऐसे लोगों को सत्ता में आने का थोड़ा सा भी मौका नहीं मिलना चाहिए।’’
मोदी ने सनातन धर्म के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर द्रमुक की आलोचना की और उसे (द्रमुक को) कांग्रेस का खास बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘इंडी गठबंधन के नेता द्रमुक से ऐसे लोगों को महाराष्ट्र बुलाते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं।’’
उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ‘नकली’ शिवसेना ऐसे लोगों के साथ जा रही है तथा उसने ऐसे लोगों के साथ हाथ मिला लिया जो औरंगजेब को पूजते हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि मतदाता तीसरे चरण में ऐसा 'गोल' करेंगे कि ‘इंडी’ गठबंधन परास्त हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि बाद के चरणों में भी ‘इंडी’ गठबंधन को करारी शिकस्त दी जानी चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)