देश की खबरें | मेघवाल के पत्र मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ पत्र लिखने वाले अपने वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल को मना लिए जाने के बावजूद सत्तारूढ़ कांग्रेस इस प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को भी विपक्षी दल पर हमलावर रही और कहा कि इसने भाजपा के चरित्र को सामने ला दिया है।
जयपुर, नौ सितंबर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ पत्र लिखने वाले अपने वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल को मना लिए जाने के बावजूद सत्तारूढ़ कांग्रेस इस प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को भी विपक्षी दल पर हमलावर रही और कहा कि इसने भाजपा के चरित्र को सामने ला दिया है।
विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा में जिस तरह से 'लेटर बम' (चिट्ठी बम) फेंके जा रहे हैं, उसने पार्टी की एकता का खुलासा कर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैलाश मेघवाल के पत्र की तरह, भाजपा में इस तरह के अनेक बम हैं।’’
वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पर एक बम गिरा है। उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा तो भगवान राम और महाराणा प्रताप का भी सम्मान नहीं करती।
उल्लेखनीय है कि छह बार के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने विधानसभा में पार्टी दल के नेता गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को लिखा था। उन्होंने कटारिया के खिलाफ एक पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजा था।
पूनियां को भेजे पत्र में मेघवाल ने कहा था कि वह विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखेंगे। पत्र के अनुसार प्रस्ताव में यह कहा जाएगा, ‘‘यह बैठक नेता प्रतिपक्ष द्वारा महाराणा प्रताप के लिए उपयोग किए गए अपमानजनक शब्दों, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बारे में अनर्गल बयान और इसके कारण पिछले तीन उपचुनाव में हुई हानि के कारण नेता प्रतिपक्ष की निंदा करती है।’’
हालांकि बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के साथ चर्चा के बाद मेघवाल ने निंदा प्रस्ताव लाने की अपनी मंशा त्याग दी।
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी में किसी भी तरह का आंतरिक विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी तरह का मनभेद पार्टी के नेताओं में नहीं है।
वहीं आज सुबह विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले भाजपा विधायक दल की बैठक 'ना पक्ष' की लॉबी में हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की और मेघवाल इसमें शामिल नहीं हुए। संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि तबीयत नासाज होने के कारण वह विधायक दल की बैठक में नहीं गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)