कांग्रेस नेता ने पुलिस पर राहुल गांधी को हत्या की धमकी के संबंध में मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक सदस्य ने लखनऊ पुलिस पर पार्टी नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है.

Rahul Gandhi | Photo: PTI

लखनऊ, 30 मार्च : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक सदस्य ने लखनऊ पुलिस पर पार्टी नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है. एआईसीसी सदस्य ललन कुमार ने 25 मार्च को चिनहट थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि 25 मार्च को ही उनके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं संचार विभाग के संयोजक कुमार का यह भी आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी है. कुमार के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार राय बताया और कहा कि वह गोरखपुर का निवासी है. कुमार का कहना है कि यह व्यक्ति पहले भी कई बार उन्हें फोन पर इसी तरह की धमकियां दे चुका है, जिससे वह काफी भयभीत हैं. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “मैंने 25 मार्च को ही इसकी सूचना चिनहट थाने में दे दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. लगता है कि पुलिस मेरे साथ कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रही है.” उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट के जरिये इसकी शिकायत लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर से की. चिनहट थानाध्यक्ष आलोक राय ने इस बारे में बताया कि घटना की कोई कॉल रिकॉर्डिंग नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\