कांग्रेस, झामुमो, राजद भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, वंशवाद की राजनीति के पर्याय: जगत प्रसाद नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति का पर्याय बन गया है.

JP Nadda (img: FB)

बगोदर (झारखंड), 12 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति का पर्याय बन गया है. उन्होंने मौजूदा सरकार को ‘चोरों की सरकार’ करार दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि वह अभी आरोपों से मुक्त नहीं हुए हैं और सिर्फ जमानत पर बाहर हैं. सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. झारखंड उच्च न्यायालय ने 28 जून को उन्हें जमानत दे दी थी.

नड्डा ने आरोप लगाया कि सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल कई घोटालों को बढ़ावा दिया, बल्कि घुसपैठ को भी बढ़ावा दिया. भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति के पर्याय हैं. ये वे लोग हैं जो आपके अधिकारों को हड़पते हैं. झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार चोरों की सरकार है जो लोगों के अधिकारों को लूटने के लिए तैयार है.’’ नड्डा ने गिरिडीह के बगोदर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला, 4000 करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन घोटाला, 236 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला और अन्य घोटाले किए. उन्हें उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.’’ यह भी पढ़ें : VIDEO: ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग के फ्लैट में उगाया जा रहा था प्रीमियम गांजा, डार्क वेब के माध्यम से आरोपी करता था बिक्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नड्डा ने कहा, ‘‘झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन की वजह से घुसपैठ का ग्रहण लगा हुआ है. इसे भाजपा हटाएगी. हम आदिवासी लड़कियों से शादी करने वाले घुसपैठियों की संतानों को जमीन के हस्तांतरण को रोकने के लिए एक कानून बनाएंगे.’’ भाजपा प्रमुख ने कहा कि झारखंड से ‘‘सिंगल इंजन’’ वाली सरकार को हटाने और यहां सर्वांगीण विकास के लिए ‘‘डबल इंजन’’ वाली सरकार बनाने का समय आ गया है. नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व स्तर पर बदली है और उनकी सरकार की नीतियों के कारण 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

Share Now

\