देश की खबरें | राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भाजपा का एकमात्र विकल्प कांग्रेस है : पायलट

जयपुर, 17 नवंबर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि अगर आज भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर कोई विकल्प बन सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस है और हम इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मेहनत का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि दलितों, महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित हर मुद्दे पर कांग्रेस आगे होकर प्रमुखता से उसका विरोध कर रही है इसलिये अगर राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई विकल्प बन सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय पार्टियां भी हैं उन सबको लेकर हम लोग काम करेंगे... लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का अगर कोई विकल्प बन सकता है तो सिर्फ कांग्रेस बन सकती है।’’

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘जहां हम शासन कर रहे हैं वहां अगर हम जनता को और मजबूती देंगे उनके साथ और सहानुभूति से काम करेंगे तो निश्चित रूप से हमारी सरकार दोबारा बनेगी चाहे वो पंजाब हो, चाहे राजस्थान हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2023 में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव है... 22-23 महीने का समय रह गया है। जिस तरह की सतर्कता सोनिया गांधी, राज्य की सरकार ने, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दिखाई है मुझे पूरा विश्वास है अगर हम और कार्यकर्ताओं को मेहनत से मान सम्मान देंगे जनता में जायेंगे तो जब राज्य में चुनाव होंगे तो कांग्रेस की सरकार बन सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिला... फिर हम 50 सीटों पर रह गये थे और एक बार 20 पर रह गये थे तो उस क्रम को हम तोड़ना चाहते है तो मैं समझता हूं कि अगर नौजवानों को, धरातल के लोगों को मजबूत करके चलेंगे और कार्यकर्ताओं को अगर अहसास होगा कि इस शासन में हमारी पूरी भागीदारी है तो निश्चित रूप से हम लोग 2023 में उभर कर आयेंगे और दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनायेंगे।’’

केन्द्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सात साल के शासन से हर वर्ग दुखी है।

उन्होंने कहा, ‘‘अलग अलग राज्यों में अलग अलग स्थानों पर चुनाव हुए... मूलत: लोगों ने भाजपा को नकारा और कांग्रेस पार्टी को वोट दिया... मैं समझता हूं कि केन्द्र का सात साल का जो शासन काल रहा उसमें हर वर्ग आज दुखी है।’’

भीलवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं इसलिए केन्द्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के मूल्य में कुछ कमी की है, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा है, नाकाफी है।’’

उन्होंने कहा कि काले कानूनों के विरोध में एक साल से पूरे देश का किसान आंदोलित है। पायलट ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित तमाम बातों पर केन्द्र सरकार विफल रही है और कांग्रेस की यह कोशिश रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)