जयपुर/कोटा, 20 अप्रैल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सबसे बड़ी विरोधी पार्टी बताते हुए शनिवार को कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही है। शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को हटाना भी चाहे तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसा करने नहीं देगी।
शाह ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद ओबीसी से आते हैं और कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही है।
शाह कोटा में पार्टी के उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, ‘‘हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। वह झूठ फैला रहे हैं कि 400 सीट भाजपा को मिलेगी तो आरक्षण चला जाएगा। ये झूठ के सरदार हैं। हमारे पास पूर्ण बहुमत दस साल से है। आपने 2014 में भी पूर्ण बहुमत दिया, 2019 में भी दिया। हमने बहुमत का उपयोग आरक्षण हटाने के लिए नहीं किया। कांग्रेस वालों आपको बहुमत मिला आपने आपातकाल लगाया। हमें बहुमत मिला हमने 370 को समाप्त कर दिया। हमें बहुमत मिला हमने राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाया। हमें बहुमत मिला हम हिंदू, सिख, बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लेकर आए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी अगर आरक्षण हटाना चाहती है तो भी जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है हम एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को हटाने नहीं देंगे। ये मोदी की गारंटी है। ये लोग झूठ फैला रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी का सबसे बड़ा विरोधी दल कांग्रेस पार्टी है। काका कालेलकर की रिपोर्ट को गायब कर दिया। मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर अमल नहीं किया। जब संसद में आरक्षण की बात आई तो राजीव गांधी ने ढाई घंटे विरोध में भाषण किया। वहीं मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। देश में सभी केंद्रीय संस्थानों में हमने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने वाले मोदी जी भी ओबीसी से आते हैं।’’
शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा' आपको कहने आया हूं... आपको कुछ नहीं मालूम। छोटी छोटी जातियों... लुहार, सुथार, दर्जी, कारपेंटर, नाव बनाने वाले... इनके लिए अब तक देश में कोई योजना नहीं लाया था। मोदी ने 13000 करोड़ खर्च करके सभी को स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) से जोड़ा।’’
शाह ने कहा कि लोग भाजपा को वोट दें और ईवीएम पर कमल के निशान पर ऐसा बटन दबाएं कि करंट 'इटली' तक जाए।
इससे पहले शाह ने शक्करगढ़ (भीलवाड़ा) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राजस्थान तीसरी बार अपनी सभी 25 लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देकर ‘हैट्रिक’ लगाने जा रहा है।
शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपने बेटे (वैभव गहलोत) के चुनाव अभियान में उलझकर रह गए हैं। शाह ने दावा किया कि वैभव बड़े अंतर से चुनाव हारने जा रहे हैं।
शाह ने कहा, ‘‘कल पहले चरण का चुनाव था। आपको परिणाम जानना है? ... 12 की 12 सीट नरेन्द्र मोदी जी की झोली में जा रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट की में कहूं, तो राजस्थान ‘हैट्रिक’ लगाकर तीसरी बार 25 की 25 सीट नरेन्द्र भाई को देने जा रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)