भुवनेश्वर, 24 जून कांग्रेस ने मंगलवार को ओडिशा के गंजाम जिले में गो-तस्करी के संदेह में दो दलित पुरुषों के साथ हुए कथित अमानवीय व्यवहार पर नाराजगी जताई और मामले की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।
पुलिस के अनुसार, गो-तस्करी के आरोप में दो दलित पुरुषों के बाल जबरन मुंडवा दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल रेंगने, घास खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने सोमवार रात को इस घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित की जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कदम करेंगे।
समिति के अन्य सदस्यों में ओपीसीसी के उपाध्यक्ष लालतेंदु महापात्र, विधायक रमेश जेना, महासचिव सुबर्णा नायक और सचिव तुलेश्वर नायक शामिल हैं।
घटना रविवार को धारकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरिगुमा गांव के जहादा में हुई।
पार्टी के एक नेता ने बताया, "समिति को गांव जाकर पीड़ितों से प्रत्यक्ष बातचीत कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को तत्काल सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।"
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे राजनीतिक क्षेत्र में इसकी कड़ी आलोचना हुई।
हालांकि, 'पीटीआई-' इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY