नयी दिल्ली, 12 जुलाई कांग्रेस ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के मुद्दे को लेकर अपने नेता के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए और केंद्र सरकार के विरोध में बुधवार को विभिन्न राज्यों में ‘मौन सत्याग्रह’ किया।
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकताओं ने प्रदेश मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और मुंह पर काली पट्टी भी बांधी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा '' राहुल गांधी को अलोकतांत्रिक ढंग से संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आखिरकार सत्य की जीत होगी।''
लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के ‘मौन सत्याग्रह’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कई अन्य नेता शामिल हुए। बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राष्ट्रव्यापी पदयात्रा और हाल ही में राज्यों के चुनाव परिणामों को देखकर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दबाव में है, इसलिए वह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये शहीद स्मारक पर प्रदेश स्तरीय ‘‘मौन सत्याग्रह’’ किया। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की और हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हार गयी।
पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, गोवा, त्रिपुरा समेत कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया।
गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध गत सात जुलाई को खारिज कर दिया था।
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।
फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 में केरल की वायनाड सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)