'INDIA' गठबंधन में कलेश! कांग्रेस हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, AAP ने भी भरी हुंकार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Photo Credit: Instagram)

चंडीगढ़, 12 सितंबर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले, हुड्डा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में सक्षम है. यह भी पढ़ें: Opposition Meeting: इंडिया गठबंधन की 13 सितंबर को शरद पवार के दिल्ली आवास पर पहली समन्वय समिति की बैठक, सीटों की बंटवारे पर होगी चर्चा

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल आम आदमी पार्टी समेत हरियाणा में सक्रिय अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक हरियाणा का सवाल है, कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस सभी 10 (लोकसभा) सीट पर चुनाव लड़ेगी.’’

फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीट भाजपा के पास हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन हो सकता है, हुडा ने कहा, ‘‘हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी। सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\