देश की खबरें | कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 56 और उम्मीदवार घोषित किए, वल्लभ और मानवेंद्र को टिकट

नयी दिल्ली/जयपुर, 31 अक्टूबर कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।

हालांकि, कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम इस सूची में भी नहीं हैं।

पार्टी ने ताजा सूची में अपने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दो निर्दलीय विधायकों और गत चुनाव बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं।

इससे पहले नयी दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाग लिया।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। पार्टी ने अपनी इस सूची में बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, कठूमर बाबूलाल बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिंडौन से भरोसी लाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव, बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल को टिकट नहीं दिया है।

संदीप यादव उन छह विधायकों में से एक हैं जो 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।

सूची में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर) व सुरेंद्र गोयल को जैतारण से टिकट दिया गया है। वहीं 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) व जोगिन्दर अवाना (नदबई) को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक महादेव सिंह (खंडेला) व कांति प्रसाद मीणा (थानागाजी) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, पदमाराम मेघवाल, नागराज मीणा, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अमीन खान पर भी भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।

राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के नाम अब भी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी ने इन दोनों मंत्रियों व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को 2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

इससे पहले कांग्रेस राजस्थान विधानसभा के लिए तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)