गंगटोक, 13 अप्रैल सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में राज्य की 32 विधानसभा सीट में से 26 सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है।
तमांग ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी को डाक मतपत्र के माध्यम से डाले गए 99 प्रतिशत वोट मिले।
उन्होंने कहा, ‘‘छब्बीस सीट निश्चित हैं। हमें सिक्किम के लोगों की दूसरी बार सेवा करने के लिए बड़ा जनादेश पाने के वास्ते शेष छह सीट पर मतदाताओं को समझाने के गंभीर प्रयास करने होंगे।’’
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के कारण राज्य के लोगों को उन पर भरोसा है।
तमांग ने कहा कि उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में नौ वादे किए हैं और 2029 में वोट मांगने के लिए जाने से पहले वह उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया है, जो विविधता, समावेशिता और निष्पक्ष निर्णय लेने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में, हमने चार महिलाओं को नामांकित करके, उनकी क्षमताओं, योग्यताओं और अपने समुदायों की सेवा के प्रति अटूट समर्पण को पहचानकर एक सोचा-समझा कदम उठाया है।’’
विधानसभा चुनाव और राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए एक साथ मतदान होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)