SAFF Championship 2023: इंटरकांटिनेंटल कप की ट्रॉफी में जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत सैफ चैम्पियनशिप के खिताब का सबसे प्रबल दावेदार

इंटरकांटिनेंटल कप में मिली जीत से उत्साहित भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैम्पियनशिप 2023 में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी

SAFF Championship 2023: इंटरकांटिनेंटल कप की ट्रॉफी में जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत सैफ चैम्पियनशिप के खिताब का सबसे प्रबल दावेदार
भारतीय फुटबॉल टीम ( Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरू, 20 जून इंटरकांटिनेंटल कप में मिली जीत से उत्साहित भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैम्पियनशिप 2023 में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. भारत का सामना बुधवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम पर पहले मैच में पाकिस्तान से होगा. यह मैच निर्धारित समय पर होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है. पाकिस्तानी टीम भारत के लिये बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन भारत का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आगाज करके दूसरी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजाना है. यह भी पढ़ें: 21 जून से शुरू होने जा रहा है साउथ एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप, टूर्नामेंट से पहले जानें टाइम टेबल के साथ फुल कार्यक्रम

आठ बार के चैम्पियन भारत को ग्रुप ए में नेपाल, कुवैत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. बाकी टीमों में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं. भारत ने रविवार को भुवनेश्वर में लेबनान को 2 . 0 से हराकर इंटर कांटिनेंटल कप जीता था. यह 46 साल में लेबनान पर भारत की पहली जीत थी और भारत के लिये करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. उनसे सैफ चैम्पियनशिप में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. छेत्री 137 मैचों में 87 गोल कर चुके हैं और दो गोल और करने पर वह मलेशिया के मुख्तार दहारी को पछाड़कर सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई फुटबॉलर बन जायेंगे.

भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैम्पियन है जिसने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते. मालदीव ने 2008 और 2018 और बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था. सैफ टूर्नामेंट जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जायेंगे.

कोच इगोर स्टिमक ने इंटर कांटिनेंटल कप जीतने के बाद कहा था ,‘‘हम इससे बेहतर कर सकते हैं. एक कोच कभी संतुष्ट नहीं होता. हम मेहनत करते रहेंगे और आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को मिला इटली, फ्रांस और मिस्र का साथ, PM मोदी से फोन पर की बात

Indus Waters Treaty On Hold: भारत ने सिंधु जल संधि को किया आस्थगित, पाकिस्तान को आधिकारिक पत्र भेजकर दी जानकारी

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, PSL 2025 14th Match 1st Inning Scorecard: लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी के सामने रखा 129 रनों का टारगेट, सिकंदर रज़ा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

VIDEO: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल

\