कोलकाता, 28 अप्रैल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की चेयरपर्सन संगीता वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि साठगांठ करने वालों खिलाफ नियामक मुखर है और तत्परता से कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि साठगांठ करने वाले ईमानदारी से व्यापार नहीं होने देते हैं।
यहां उद्योग मंडल मर्चेन्ट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वर्मा ने कहा, “साठगांठ करने वालों के खिलाफ सीसीआई का एजेंडा मुखर है। ये व्यापार के लिए अच्छे नहीं हैं और ईमानदारी से व्यापार नहीं होने देते हैं। हम इनके खिलाफ तत्परता से कदम उठा रहे हैं।”
वर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा कानून आवश्यक सुरक्षा उपाय करना जारी रखेगा और इसके प्रवर्तन को एक उपयुक्त कानूनी ढांचे से पूरक बनाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सीसीआई को अब तक विमानन, ढांचागत, वाहन, रियल एस्टेट और डिजिटल जैसे क्षेत्रों में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग के संबंध में 1,200 मामले मिले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)