नयी दिल्ली, 31 अगस्त सरकार ने कोयला कंपनियों को स्टॉक की ‘गंभीर’ स्थिति वाले ताप बिजलीघरों को प्राथमिकता के आधार पर कोयले की आपूर्ति करने का विशेष निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि इन संयंत्रों में कोयले का भंडार अगले कुछ दिन में स्थिर हो जाएगा।
देश की ताप बिजली इकाइयों में कोयला संकट की खबरों के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘कोयला सचिव ने कोयला कंपनियों को विशेष निर्देश दिया है कि वे ऐसे ताप बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में प्राथमिकता दें, जिनमें कोयले के भंडार की स्थिति गंभीर है।’’
इसके अलावा कोयला कंपनियों से कहा गया है कि वे उन खानों से कोयला उठाने पर जोर दें जहां भंडार का स्तर ऊंचा है।
मंत्रालय ने कहा कि मानसून के दौरान ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति की निगरानी मंत्रालय दैनिक आधार पर बिजली और रेल मंत्रालय तथा कोयला कंपनियों के सहयोग से कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि कोयला सचिव ने 27 अगस्त और 30 अगस्त को सभी कोयला कंपनियों के साथ आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)