![ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान पनडुब्बी कर्मियों को पार्टी देने पर कमांडर को छुट्टी पर भेजा गया ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान पनडुब्बी कर्मियों को पार्टी देने पर कमांडर को छुट्टी पर भेजा गया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/world_default_img-380x214.jpg)
मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में पनडुब्बी एचएमएस ट्रेंचेंट के कर्मी डीजे की धुनों पर नाचते दिखाई देते हैं। वे मेजों पर बैठकर दावत का लुत्फ उठाते नजर आते हैं।
पार्टी तब हुई जब पनडुब्बी दक्षिणी इंग्लैण्ड में प्लाईमाउथ के पास अपने केंद्र में मरम्मत के लिए पहुंची।
कोरोना वायरस के चलते भौतिक दूरी बनाए रखने के सरकारी नियम का इस पार्टी में पालन नहीं किया गया।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
रॉयल नेवी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच जारी है। इसपर और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’’
बीबीसी ने कहा कि परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी के कैप्टन को पार्टी के बाद छुट्टी पर भेज दिया गया।
एएफपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)