Brazil vs Colombia, Copa America 2024: कोलंबिया और ब्राजील ने 1-1 से खेला ड्रॉ खेला, दोनों कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Brazil vs Colombia (Photo: @CopaAmerica)

ब्राजील की टीम भी दूसरे स्थान पर रहते अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही. राफिन्हा ने 12वें मिनट में ब्राजील को बढ़त दिलाई लेकिन मुनोज ने पहले हाफ के इंजरी टीम में गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. यह भी पढ़ें: Brazil vs Colombia, Copa America 2024: ब्राजील ने कोलंबिया के खिलाफ ड्रा खेलकर क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, उरुग्वे से होगा मुकाबला

इस ड्रॉ से कोलंबिया ने अपने अजेय अभियान को 26 मैच तक पहुंचाया. कोलंबिया की टीम तीन मैच में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक के साथ शीर्ष पर रही. ब्राजील ने एक जीत और दो ड्रॉ से पांच अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

पराग्वे (शून्य अंक) को 2-1 से हराने के बावजूद कोस्टा रिका (चार अंक) की टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई. कोलंबिया शनिवार को क्वार्टर फाइनल में पनामा से भिड़ेगा जबकि ब्राजील का सामना इसी दिन उरूग्वे से होगा.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)