PM नरेंद्र मोदी ने कहा- विधायकों के सामूहिक प्रयासों से भारत को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी) देशभर के विधायकों के पास एक-दूसरे को जानने और उनकी कार्यशैली को समझने के लिए एक उपयुक्त मंच होगा. मुझे विश्वास है कि एक-दूसरे की कार्य पद्धति को सीधे समझकर, विधायक विकास के बेहतर मॉडल के साथ आगे बढ़ सकते हैं.’’

PM Modi | Photo: ANI

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में विधायकों के साझा प्रयासों से भारत को सफलता की उल्लेखनीय ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी. मोदी ने ‘राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन’ के लिए एक लिखित संदेश में कहा कि यह उल्लेखनीय है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि सुशासन, सफल विधायी अध्ययन और विकास के नवीन मॉडल जैसे विषयों को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए लोकतांत्रिक प्रथाओं को मजबूत करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं.

‘एमआईटी-स्कूल ऑफ गवर्नेंस’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें देशभर से 1,500 से ज्यादा विधायकों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में शनिवार को प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया गया. Adani Train Ticket Booking: गौतम अडानी IRCTC को देंगे कड़ी टक्कर, ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की देंगे सुविधा

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के अमृतकाल में, मुझे विश्वास है कि इस तरह के सामूहिक प्रयासों से हमारे जैसे विशाल लोकतंत्र को सफलता की उल्लेखनीय ऊंचाइयों को छूने में मदद मिलेगी.’’ मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर निरंतर विकास एक शानदार और विकसित भारत की अवधारणा को मजबूत करता है. उन्होंने कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि जनता के साथ आसान और निरंतर संवाद बनाए रखने और उनके मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी) देशभर के विधायकों के पास एक-दूसरे को जानने और उनकी कार्यशैली को समझने के लिए एक उपयुक्त मंच होगा. मुझे विश्वास है कि एक-दूसरे की कार्य पद्धति को सीधे समझकर, विधायक विकास के बेहतर मॉडल के साथ आगे बढ़ सकते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\