Weather Forecast: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा.

Weather Forecast: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे
बर्फबारी (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 30 जनवरी : कश्मीर (Kashmir) में शनिवार को भी शीतलहर (cold wave) का प्रकोप जारी रहा और घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इससे पूर्ववर्ती रात के शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से थोड़ा अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के गुलमर्ग स्कीइंग स्थल पर न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे रहा जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य से 11.5 डिग्री नीचे से अधिक है. दक्षिण कश्मीर में पहलगाम पर्यटन स्थल पर पारा शून्य के 12.5 डिग्री नीचे तक चला गया जो उसकी पिछली रात के तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे से कम था.

कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री नीचे और कोकरनाग में शून्य से 10.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पारे में गिरावट से जलाशयों में तथा घाटी के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति लाइनों में पानी बर्फ बन गया है . अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदू के नीचे रहने की ही संभावना है क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने दो फरवरी को घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना व्यक्त की है. कश्मीर फिलहाल ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. यह 40 दिन का ऐसा दौर होता है जब पूरे क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान काफी गिर जाता है. यह भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे और शीतलहर से बढ़ेंगी मुश्किलें

प्रसिद्ध डल झील समेत जलाशयों में पानी बर्फ बन जाता है . इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में खूब बर्फबारी होती है. कश्मीर में चिल्लई-कलां का दौर 21 दिसंबर को शुरू होता है और उसका समापन 31 जनवरी को होता है. उसके बाद भी घाटी में शीतलहर जारी रहती है क्योंकि फिर 20 दिन के ‘चिल्लई-खुर्द’ और 10 दिन के ‘चिल्लई-बच्चा’ का दौर आता है.


संबंधित खबरें

Maharashtra Weather Update: मुंबई से सटे ठाणे, रायगढ़, पालघर सहित महाराष्ट्र के अन्य जिलो में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना, IMD का येलो अलर्ट

Mumbai Rains: मुंबई में चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम हुआ सुहाना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Watch Video)

Aaj Ka Mausam 13 May 2025: झारखंड और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Weather Forecast (13 May 2025): बंगाल, झारखंड, यूपी और राजस्थान में हीटवेव जारी, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?

\