नयी दि्ल्ली, चार मई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट ने जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़ने का बृहस्पतिवार को ऐलान करते हुए करीब 3,500 कर्मचारियों की नौकरी जाने की भी आशंका जताई।
भारत में मजबूत उपस्थिति रखने वाली सलाहकार कंपनी कॉग्निजेंट ने एक बयान में कहा कि पुनर्गठन योजना 'नेक्स्टजेन' के तहत करीब 3,500 कर्मचारियों के प्रभावित होने की संभावना है। यह कंपनी के कुल 3.51 लाख कर्मचारियों का करीब एक प्रतिशत होगा।
कंपनी ने अपने परिचालन मॉडल को आसान बनाने, कामकाज में सुधार और हाइब्रिड मॉडल के अनुरूप कार्यस्थल जरूरतों को देखते हुए पिछले साल नेक्स्टजेन कार्यक्रम शुरू किया था। इसका असर कर्मचारियों की संख्या में कटौती के रूप में आने की आशंका है।
कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अंत में कॉग्निजेंट के कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही की तुलना में 3,800 घटकर 3.51 लाख रही है। हालांकि आलोच्य तिमाही में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर घटकर 23 प्रतिशत पर आ गई जबकि दिसंबर तिमाही में यह 26 प्रतिशत रही थी।
कॉग्निजेंट ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपना शुद्ध लाभ 58 करोड़ डॉलर रहने की जानकारी दी जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 56.3 करोड़ डॉलर रहा था। हालांकि इस अवधि में कंपनी का राजस्व हल्की गिरावट के साथ 481.2 करोड़ डॉलर पर आ गया।
कंपनी ने वर्ष 2023 के समूचे वित्त वर्ष में 19.2 अरब डॉलर की राजस्व आय होने की संभावना जताई है।
इस साल जनवरी में कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनने वाले रवि कुमार एस ने कहा कि कंपनी के पास वृद्धि दर्ज करने के लिए मजबूत आधार मौजूद है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)