नयी दिल्ली, 18 मई अप्रैल में देश का कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.31 करोड़ टन से अधिक रहा है।
कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने मासिक उत्पादन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में देश का कुल कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन रहा था।
अप्रैल, 2023 में 7.31 करोड़ टन का उत्पादन कर देश ने इस महीने के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य का 94.89 प्रतिशत हासिल कर लिया।
इस उत्पादन वृद्धि में देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 5.75 करोड़ टन के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। अप्रैल, 2022 में सीआईएल का कोयला उत्पादन 5.34 करोड़ टन रहा था।
वहीं सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड का अप्रैल में उत्पादन 4.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 55.7 लाख टन हो गया जबकि साल भर पहले यह 53.2 लाख टन था।
पिछले महीने में भारत की कोयला आपूर्ति भी 11.66 प्रतिशत बढ़कर 8.03 करोड़ टन पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 7.19 करोड़ टन की आपूर्ति की गई थी।
इस दौरान बिजली उत्पादक इकाइयों को 6.54 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई जो अप्रैल, 2022 के 6.13 करोड़ टन से 6.66 प्रतिशत अधिक है।
दुनिया के पांच अग्रणी कोयला उत्पादक देशों में शामिल होने के बावजूद भारत को अपनी कोयला जरूरतें पूरी करने के लिए आयात का भी सहारा लेना पड़ता है। कोकिंग कोल के मामले में भारत की आयात पर अत्यधिक निर्भरता है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)