India vs England: "कोच और कप्तान मुझे से ऐसे रवैये की उम्मीद करते है.." इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोले अभिषेक शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय कोच और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं.

India vs England: "कोच और कप्तान मुझे से ऐसे रवैये की उम्मीद करते है.." इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोले अभिषेक शर्मा

मुंबई, दो फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय कोच और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 10.3 ओवर में महज 97 रन पर आउट कर 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की.

यह भी पढें: Abhishek Sharma New Record: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के दुसरे बल्लेबाज

भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के बाद अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘आज मेरा दिन था तो मैंने पहली ही गेंद थे आक्रमण शुरू कर दिया था. मैं कोच और कप्तान का आभार जताना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे खेलने के तरीका का समर्थन किया.’’ इस 24 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘वे मुझ से ऐसे ही रवैये की उम्मीद करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.’’

अभिषेक ने इस दौरान अपनी पारी में 13 छक्के जड़े जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष है, देश के अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है.’’

उन्होंने ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सहजता से छक्का लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ जब प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज 140 या 150 (किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होता है. ऐसे में बस गेंद पर प्रतिक्रिया दो और अपना शॉट खेलो. जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज (आर्चर) को कवर के ऊपर से मारते है तो यह बहुत अच्छा लगता है. मुझे हालांकि आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए.’’

अभिषेक ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ वह (युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’’

श्रृंखला में 14 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गये वरुण चक्रवर्ती इस पुरस्कार को पत्नी, बेटे और माता पिता को समर्पित किया. उन्होने कहा, ‘‘मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं हूं. मुझे अभी भी लगता है कि सुधार की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी, बेटे और माता पिता को समर्पित करता हूं. मैं सूर्या (कप्तान सूर्य कुमार यादव) और जीजी (कोच गौतम गंभीर) का शुक्रगुजार हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U-19 vs ENG U-19 5th Youth ODI 2025 Scorecard: इंग्लैंड U19 क्रिकेट टीम ने भारत U19 को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने 3-2 से जमाया  सीरीज़ पर कब्ज़ा, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

IND U-19 vs ENG U-19 5th Youth ODI 2025 1st Inning Scorecard: आखिरी अंडर19 यूथ वनडे में भारत ने इंग्लैंड को दिया 211 रनों का लक्ष्य, इंग्लिश गेंदबाज़ों ने दिखाया दम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India's Likely XI For 3rd Test vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी? इन दिग्गजों की होगी छुट्टी, यहां देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को हराकर चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

\