देश की खबरें | दिल्ली में बादल छाने और मौसम सुहाना रहने का पूर्वानुमान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश और तापमान के गिरने की संभावना है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश और तापमान के गिरने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े | Rajasthan: जैसलमेर में हो रही लगातार भारी बारिश से ऐतिहासिक चुंधी गणेश मंदिर का आधा हिस्सा डूबा पानी में, देखें वीडियो.

मौसम विभाग के अनुसार शहर में अगले छह दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना भी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में इस बार पिछले सात साल में अगस्त में सबसे अधिक 237 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh Floods: मध्य प्रदेश में उतर रहा बाढ़ का पानी, अभी भी नर्मदा नदी खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर.

इस महीने 13 अगस्त को 68.2 मिमी और 20 अगस्त को 54.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 50 प्रतिशत से अधिक है।

दिल्ली में पिछले साल अगस्त में 119.6 मिमी और 2018 में 206.5 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2017 में 152.2 मिमी और 2016 में 122.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2015 और 2014 में अगस्त में क्रमश: 195.4 मिमी और 139.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2013 अगस्त में 321.4 मिमी बारिश हुई थी।

इस साल, एक जून से मानसून की शुरुआत से सामान्य तौर पर होने वाली 521.8 मिमी बारिश की तुलना में अभी तक 555 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\