Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज, बारिश का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है, वहीं शाम तक बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बारिश (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 27 अगस्त: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है, वहीं शाम तक बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार से शुक्रवार तक राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.

उसने बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में पानी भरने और यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास मानसून का कम दबाव का क्षेत्र बना रह सकता है. दिल्ली में अगस्त में अभी तक 213.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली-नोएडा और उससे सटे इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगस्त में बारिश के सामान्य स्तर 228.2 मिमी से यह सात प्रतिशत कम है. राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के मौसम की शुरुआत यानी एक जून से अब तक 531.9 मिमी बारिश हुई है जो कि इस अवधि में बारिश के सामान्य स्तर 504.3 मिमी से ज्यादा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\