देश की खबरें | दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को 2024-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया।

तय कार्यक्रम के अनुसार, स्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी। नया सत्र एक अगस्त से शुरू किया जाना था, लेकिन अनियमितताओं के आरोपों के बीच संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों की घोषणा में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

स्नातक पाठ्यक्रमों का शैक्षणिक सत्र अगले वर्ष सात जून को अंतिम परीक्षाओं के साथ समाप्त हो जाएगा।

दूसरा सेमेस्टर दो दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगा।

प्रायोगिक परीक्षाएं 25 मई से शुरू होंगी और इसी दिन सत्र की आखिरी कक्षा होगी।

आमतौर पर मई के पहले सप्ताह में कक्षाएं लगना बंद हो जाती है।

छात्रों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां अगले साल 29 जून से 20 जुलाई तक रहेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)