देश की खबरें | बिहार के किशनगंज में फेसबुक संदेश को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक के जरिये सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेश प्रसारित करने के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। आरोपी की गिरफ्तार के बाद हालांकि हालात काबू में आ गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
किशनगंज (बिहार), छह जून बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक के जरिये सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेश प्रसारित करने के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। आरोपी की गिरफ्तार के बाद हालांकि हालात काबू में आ गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिला मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के अनुसार सदर पुलिस थानान्तर्गत पिछला हाट इलाके के निवासी आरोपी बिमल बासक ने फेसबुक मैसेंजर ऐप के जरिये एक संदेश प्रसारित किया, जो दूसरे समुदाय को नागवार गुजरा।
यह भी पढ़े | कोरोना के तेलंगाना में शनिवार को 206 नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
शुक्रवार को भीड़ ने बासक के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
अधिकारी ने कहा कि इसके चलते दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। बासक को गिरफ्तार कर टाउन पुलिस थाने ले जाने के बाद हालात काबू में आए। उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े | बिहार विधानसभा चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में ऑनलाइन रैली रविवार को, बीजेपी फूंकेगी चुनावी बिगुल.
बासक की गिरफ्तारी के बाद भी इलाके में तनाव बरकरार था जिस पर डीएम और एसपी ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर बैठक की और उन्हें समझाया।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)