नयी दिल्ली,13 जनवरी दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बैड ब्वॉय बिलेनयरीज’ की रीलिज के साथ इसकी प्री-स्क्रीनिंग के लिए मेहुल चोकसी की याचिका एक अकादमिक अभ्यास बनी रही क्योंकि हर चीज व्यावहारिक रूप से पूरी हो चुकी है।
चोकसी ,करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी है।
अदालत 28 अगस्त 2020 के एकल न्यायाधीश के फैसले के खिलाफ चोकसी की अपील पर सुनवाई कर रही। एकल न्यायाधीश ने सीरीज की प्री स्क्रीनिंग के लिए चोकसी की याचिका खारिज कर दी थी।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि इस विषय में कोई तात्कालिकता नहीं है। इस विचार का नेटफ्लिक्स ने पुरजोर समर्थन किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने नेटफ्लिक्स की ओर से पेश होते हुए कहा कि सीरीज की चार में से तीन कड़ियां दुनिया भर में पहले ही रीलिज हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पूरी सीरीज में नीरव मोदी के करीबी रिश्तेदार के तौर पर चोकसी का महज दो मिनट जिक्र है।
इसके बाद अदालत ने विषय की सुनवाई 12 फरवरी के लिए निर्धारित कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)