देश की खबरें | दिल्ली में चीनी दुभाषिये ने पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

नयी दिल्ली, 20 अगस्त उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में 37 वर्षीय चीनी दुभाषिये ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, संजय तड़के करीब साढ़े तीन बजे मौर्या एन्क्लेव थाने आया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव उसके घर में पड़ा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि संजय की पत्नी बिस्तर पर मृत पड़ी थी।

अधिकारी ने बताया कि शव के पास एक तकिया भी पड़ा मिला, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी मंदीप का गला घोंटने के लिए किया था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, संजय के माता-पिता घर के भूतल पर रहते हैं तथा वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ऊपरी मंजिल पर रह रहा था। घटना के समय उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी। संजय चीनी दुभाषिये के रूप में काम करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)