विदेश की खबरें | चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. (के. जे. एम. वर्मा)

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, 25 नवंबर चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, ‘शियान-11’ उपग्रह इनर मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान ‘सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से कुआइझोउ -1 ए वाहक रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।

‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) की खबर के अनुसार, उपग्रह ने अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर लिया है। ‘शियान-11’ का निर्माण परीक्षण के लिए किया गया है, लेकिन उपग्रह के नवीनतम मिशन के उद्देश्य के संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

चीनी उपग्रहों की एक और श्रृंखला है जिसे शिजियन कहा जाता है, उसका उपयोग प्रौद्योगिकी सत्यापन के लिए किया जाता है।

इससे पहले अक्टूबर में ‘शिजियन-21’ का प्रक्षेपण किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\