विदेश की खबरें | चीन में चिंताओं के बावजूद कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल पर जोर

चाई ने इस महीने की शुरुआत में एक वेबिनार में कहा, ‘‘जब मैं गाड़ी चला रहा था तो अचानक मुझे चक्कर आने लगे। ऐसा लगा कि मैं नशे में गाड़ी चला रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक जगह देख कर कार रोकी, थोड़ा आराम किया और तब मुझे बेहतर लगा।’’

यह भी पढ़े | जापान अगले साल ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध: योशीहिदे सुगा.

चीन में चाई की तरह ही हजारों लोगों को आम इस्तेमाल के लिए अंतिम नियामक स्वीकृति मिलने से पहले चीनी टीके दिये गये हैं।

इस कदम को लेकर आचार संहिता और सुरक्षा संबंधी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े | जांच में कोरोना नेगेटिव निकले पाकिस्तानी नागरिक सऊदी की यात्रा कर सकते हैं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय.

इससे पहले चीनी कंपनियां मानव परीक्षण से पहले अपने शीर्ष पदाधिकारियों और प्रमुख अनुसंधानकर्ताओं को जांच के लिए टीका देने पर सुर्खियों में आई थीं।

चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि चीन को महामारी को वापस आने से रोकने के लिए कदम उठाने होंगे।

एक बाहरी विशेषज्ञ ने ऐसे समय में टीके के आपात उपयोग की जरूरत पर सवाल खड़ा किया है जब देश में वायरस का संक्रमण अब नहीं फैल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)