डोनाल्ड ट्रंप: चीन मुझे फिर से राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहता

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी बजाय चीन नवंबर के चुनावों में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहता है.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चीन (China) इस साल के आखिर में निर्धारित चुनावों में उन्हें निर्वाचित होते हुए नहीं देखना चाहता है. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि वह चीन से आयात शुल्क के तौर पर अरबों डॉलर वसूल रहे हैं. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी बजाय चीन नवंबर के चुनावों में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहता है. बाइडेन को विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है. ट्रंप ने अमेरिका में चीनी उत्पादों पर लगाए गए व्यापक शुल्कों की ओर इशारा करते हुए कहा, “चीन मुझे निर्वाचित होते नहीं देखना चाहता और कारण यह है कि हम एक महीने में चीन से अरबों डॉलर वसूल रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ‘चीन ने हमारे देश को कभी कुछ नहीं दिया...चाहे जब बाइडेन के पास चीन के मामलों का प्रभार था जो कि एक मजाक था क्योंकि उन्होंने हमारे देश का आठ साल तक शोषण किया और यह सब उन्होंने बाइडेन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पूरी निष्ठा दिखाते हुए किया, यह सब उनके पद पर आसीन होने से पहले से ही लंबे वक्त से चल रहा था .” ट्रंप ने कहा, “मेरा मतलब है, आप मेरे आने से पहले तक के कई प्रशासनों को देखें और तब हम ऐसा व्यापार समझौता देख पाएंगे जहां उन्हें बहुत खरीद करनी थी और वे असल में कर भी रहे थे. लेकिन अब वायरस के साथ यह बेमानी हो गया है. वायरस की स्थिति किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है.” यह भी पढ़ें: US Presidential Election 2020: क्या चीन को विलन बताकर चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?

हालांकि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप की चीन नीतियों के लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि ट्रंप अपने राजनीतिक हित को प्राथमिकता देते हैं और जन स्वास्थ्य को अंतिम स्थान पर रखते हैं. पार्टी ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए चीन को आरोपी नहीं ठहराया और व्यापार समझौते पर खतरा न आ जाए इसके चलते संकट को कम करने के लिए कदम उठाने में देरी की. वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर शुल्क लगाने का कल संकेत दिया था लेकिन कोरोना वायरस के लिए सजा देने के तौर पर चीन को अमेरिका का बकाया कर्ज रद्द किए जाने पर विचार करने की संभावना से इनकार किया.

उन्होंने कहा कि कर्ज नहीं चुकाना ठीक नहीं होगा और यह अमेरिकी मुद्रा की शुद्धता को नुकसान पहुंचा सकता है. ट्रंप ने कहा, “हम इसे शुल्क वसूलने के जरिए कर सकते हैं. हम इसे अलग ढंग से कर सकते हैं और वह भी बिना यह खेल (अमेरिकी कर्ज दायित्वों को रद्द करना) खेलकर. यह अच्छी बात नहीं है.”

Share Now

\