चीन ने डब्ल्यूएचओ के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ डॉलर के अनुदान की घोषणा की

कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की वित्तीय सहायता रोकने के फैसले पर चीन ने ‘गहरी चिंता’ प्रकट की थी ।

बीजिंग, 23 अप्रैल चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक मुहिम में मदद करने के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है ।

कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की वित्तीय सहायता रोकने के फैसले पर चीन ने ‘गहरी चिंता’ प्रकट की थी ।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त अनुदान दिए जाने की घोषणा की। दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले चीन ने पूर्व में डब्ल्यूएचओ को दो करोड़ डॉलर का अनुदान दिया था ।

शुआंग ने कहा, ‘‘चीन ने विकासशील देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में मदद के तहत कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक मुहिम को समर्थन के लिए पूर्व में दिए गए दो करोड़ डॉलर के अतिरिक्त तीन करोड़ डॉलर का अनुदान देने का फैसला किया है।’’

उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिरिक्त तीन करोड़ डॉलर अनुदान देने का मकसद कोविड-19 के खिलाफ मुहिम को मजबूत करना और विकासशील देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मदद करना है ।

चीन ने 15 अप्रैल को ही संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी को वित्तीय योगदान देने का संकेत दिया था ।

नये अनुदान की घोषणा के वक्त शुआंग ने ट्रंप की आलोचना का जिक्र किए बिना डब्ल्यूएचओ और इसके महानिदेशक डॉ. जनरल टेड्रोस अधानम घेब्रेयासस को पूरा समर्थन देने की बात कही।

शुआंग ने वायरस को ‘‘सबका साझा दुश्मन’’ बताते हुए कहा कि इसे परास्त करने के लिए एकजुटता ही एकमात्र हथियार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\