देश की खबरें | मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 215.77 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में बिजली प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए 215.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।
गोरखपुर/लखनऊ, सात नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में बिजली प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए 215.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए चार नई परियोजनाओं की घोषणा समेत 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिलान्यास की गई सात ऊर्जा परियोजनाओं की लागत 94.95 करोड़ रुपये तथा लोकार्पित छह परियोजनाओं की लागत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें चार प्रस्तावित नई विद्युत परियोजनाओं की अनुमानित लागत 108 करोड़ 50 लाख रुपए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पित और शिलान्यास की गई विद्युत परियोजनाओं को गोरखपुर और प्रदेशवासियों को दीपावली से पहले ऊर्जा विभाग द्वारा अनुपम भेंट बताते हुए कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षों में ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत के क्षेत्र में प्रदेश के कायाकल्प के कार्यक्रम प्रारम्भ किए गये हैं और इससे राज्य की तस्वीर बदली है। योगी ने कहा कि राज्य सरकार का दृष्टिकोण रचनात्मक और सकारात्मक होने के कारण बगैर किसी भेदभाव के लोगों को बिजली परियोजनाओं समेत तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली कटौती होती थी लेकिन अब निर्बाध आपूर्ति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के 1.75 लाख गांवों में विद्युतीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है और 1 करोड़ 24 लाख से अधिक गरीबों के घरों तक बिजली पहुंच गई है। राज्य में बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, '' बिजली के ढीले तारों और जर्जर खंभों को बदला जा रहा है जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा''
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह, शीतल पांडेय और संत प्रसाद से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। जन प्रतिनिधियों ने गोरखपुर समेत पूर्वांचल में विद्युत परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सबको निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और ऊर्जा विभाग निरंतर इसके लिए प्रयासरत है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य सरकार विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)