लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बीजेपी (BJP) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ही पार्टी का चेहरा होंगे. सिंह यहां पार्टी की ओर से आयोजित घर-घर संपर्क कार्यक्रम में आये थे, उन्होंने कहा कि वे पिछले साढ़े चार साल में उप्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ लोगों के पास जा रहे हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: क्या BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में है अखिलेश यादव, प्रदेश की सियासत में आ सकता है नया मोड़
कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर योगी (आदित्यनाथ) उप्र में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे और हम विकास चाहते हैं. हम अपराध और गुंडा मुक्त राज्य चाहते हैं. उप्र चल रहा है उत्तम प्रदेश बनने के लक्ष्य के साथ विकास की राह पर."
सिंह का बयान इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का मुद्दा पहले ही "निपट" चुका है, बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा.
शर्मा ने पीटीआई- को हाल ही में दिये गये साक्षात्कार में कहा था कि "यह एक सुलझा हुआ मुद्दा है, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी सत्ता में वापसी के लिए योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.''