देश की खबरें | मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया, इसे जनाकांक्षाओं का प्रतिबिंब बताया

जम्मू, सात मार्च जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को छह वर्षों के अंतराल के बाद राज्य का बजट पेश किया और इसे आर्थिक विकास का रोडमैप तथा जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया।

विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए प्रशंसा की।

उन्होंने अपने बजट भाषण की शुरुआत एक फारसी शेर के साथ की। उन्होंने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर का वित्त मंत्री होने के नाते यह बजट पेश करते हुए खुश हूं। यह आर्थिक विकास का रोडमैप और जनता की सच्ची आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।"

छह वर्षों के केंद्रीय शासन के अंत के बाद पिछले वर्ष अक्टूबर में सत्ता में आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार का यह पहला बजट है।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में पिछला बजट सत्र 2018 में पीडीपी-भाजपा सरकार के दौरान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था।

अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा, "हमारी चुनौतियां बड़ी हैं और सीमाएं भी बहुत हैं, लेकिन हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए अटूट संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा।"

उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य की जनता के सपनों, भविष्य की जरूरतों और हर नागरिक की आकांक्षाओं को दर्शाने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाना जनता की आकांक्षा है और हमारी सरकार इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।"

बजट पेश करने से पहले, अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे एक दिन बजट पेश करेंगे।

उन्होंने कहा, "सात साल पहले, मैंने वित्त मंत्रियों द्वारा बजट ब्रीफकेस उठाने की परंपरा की हल्के-फुल्के अंदाज में नकल की थी। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इसे वास्तव में पेश करूंगा।"

उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें अब्दुल्ला ब्रीफकेस लिए हुए नजर आ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)