Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोरबी पुल हादसे का जिक्र कर मीडिया पर निशाना साधा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में गुजरात के मोरबी पुल के ढहने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भाजपा का शासन नहीं है, उनका मीडिया में अनुचित चित्रण किया गया.
पटना, 17 दिसंबर : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में गुजरात के मोरबी पुल के ढहने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भाजपा का शासन नहीं है, उनका मीडिया में अनुचित चित्रण किया गया. भाकपा विधायक सत्येंद्र यादव की उस दलील पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया था कि सरकार शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा देने पर विचार करे.
कुमार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह मद्यपान की बुराई का समर्थन करने जैसा होगा और मद्यनिषेध कानून की भावना के खिलाफ होगा. सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत को लेकर भाजपा विधायकों द्वारा सदन के भीतर किए गए हंगामे से नाराज नीतीश ने कहा, ‘‘इतना बड़ा पुल ढहने की घटना हुई. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में शराबबंदी में चुक के कारण आलोचना झेल रही नितीश कुमार के बचाव में आये तेजस्वी, बीजेपी नेता के रिश्तेदार पर लगाया बड़ा आरोप
यह अगले दिन अखबारों में आया और फिर सब चुप हो गए.’’ बिहार के मुख्यमंत्री का इशारा अक्टूबर के अंत में गुजरात में एक पुल के ढहने का था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.