जयपुर, 28 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन मामले में बेटे वैभव गहलोत को तलब करने लेकर केंद्र सरकार तथा जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘इन्होंने चुनाव बाधित करने का धंधा’’ बना रखा है।
इसके साथ ही गहलोत ने राज्य के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की कंपनी से जुड़े परिसरों पर शनिवार को आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक 'तमाशा' है और जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिलने वाला।
गहलोत ने शनिवार शाम जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि केवल एक दिन के नोटिस पर वैभव गहलोत को बुलाया गया है। यह साधारण नोटिस है, जिसमें सूचना मांगी गई है और वे ऐसे ही उक्त जानकारी मांग सकते थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद उन्हें लगता कि कुछ कमी है, गंभीर अनियमितता पकड़ी गई है तो दोबारा बुला सकते हैं, कायदा यही होना चाहिए।
गहलोत ने आगे कहा,‘‘अगर आप इस तरह से पूरा चुनाव बाधित करोगे ... मैं मानता हूं कि इन्होंने चुनाव को बाधित करने का धंधा बना रखा है।’’
उल्लेखनीय है कि ईडी ने विदेशी मुद्रा अधिनियम उल्लंघन मामले में वैभव गहलोत को समन किया है।
गहलोत ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तीन शीर्ष एजेंसी हैं।
गहलोत ने कहा, "मगर एजेंडा बनाकर नौ साल से इनके अधिकारियों को ऊपर से तंग किया जा रहा है... उन अधिकारियों को अपनी रक्षा के लिए अपने नीचे के अधिकारियों को तंग करना पड़ता है। नीचे के अधिकारी फिर बिना कोई रेकी, किसी प्रक्रिया के कार्रवाई करते हैं। ’’
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘जिसकी कोई गलती नहीं हो उसके घर में घुसने, छापे डालने को उचित नहीं कहा जा सकता। ये बगैर सोचे समझे जो दबाव की राजनीति से घरों में घुस रहे हैं, छापे डाल रहे हैं ये उचित नहीं है। इससे इन एजेंसियों की साख पूरे देश में कम हो रही है। पूरे देश में चर्चा ईडी फिर सीबीआई, इनकम टैक्स की है। ये मैं समझता हूं कि उचित नहीं है।’’
आंजना से जुड़ी कंपनी के परिसरों पर छापों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘ कल मैंने कहा ही था आज मैं पांच गारंटी दे रहा हूं और कल हो सकता है कि पांच जगह और छापे पड़ जाएं। यह तमाशा ही है। मिलना जाना कुछ नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY