देश की खबरें | मुख्यमंत्री चौहान ने बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में लगी आग के बारे में जानकारी ली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में लगी आग के संबंध में जानकरी हासिल की।

भोपाल/उमरिया (मप्र), 31 मार्च मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में लगी आग के संबंध में जानकरी हासिल की।

वन अधिकारियों के अनुसार, दो दिन पहले यह आग लग गई थी। हालांकि, इससे किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही किसी वन्य-जीव की मृत्यु हुई है।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभयारण्य के कई जोन में भीषण आग फैल गई।

उन्होंने बताया कि यह आग मगधी, ताला एवं धमोखर जोन में दो दिन पहले लगी।

सूत्रों के अनुसार इस आग की तस्वीरें एवं वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों से बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘समीक्षा बैठक के दौरान वन विभाग के प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है। किसी वन्य-जीव की मृत्यु भी नहीं हुई है।’’

उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव ने कहा है कि क्षेत्र में वन विभाग के दलों को तैनात किया गया और आग पर काबू पाने के लिए एक कार्य-योजना भी तैयार की गई।

इस बैठक में पर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी भी उपस्थित थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\