नयी दिल्ली, 28 नवंबर आइवरी कोस्ट, दक्षिण सूडान और घाना समेत कई देशों के प्रधान न्यायाधीशों ने मंगलवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में बैठकर करीब 30 मिनट तक शीर्ष अदालत की कार्यवाही देखी।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ जैसे ही सुबह कार्यवाही के लिए बैठी, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने इन देशों के प्रधान न्यायाधीशों का स्वागत किया।
भारत के प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘बार के सदस्यो, मैं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विदेशों से आए प्रधान न्यायाधीशों का स्वागत करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आइवरी कोस्ट, दक्षिण सूडान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, कैमरून, बोत्सवाना और घाना से आए अपने मित्रों का स्वागत करते हैं।’’
करीब आधे घंटे बाद प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने कहा, ‘‘चूंकि विदेशों से आए हमारे सहयोगी अदालत संख्या दो, तीन, चार और पांच में जाने वाले हैं, हम दो मिनट के लिए उठेंगे, उन्हें बाहर ले जाएंगे और दो मिनट में वापस आ जाएंगे।’’
इसके बाद कुछ मेहमान प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठों समेत अन्य की अदालतों में बैठे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)